Tuesday, April 8, 2025

किसानों का गन्ना भुगतान हमारी प्राथमिकता: कैबिनेट मंत्री

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने आज जनपद शामली में अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर थानाभवन शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की।
बैठक के दौरान मंत्री ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में थानाभवन शुगर मिल पर किसानों का 374.20 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य देय है, जिसके सापेक्ष अब तक केवल 73.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस प्रकार अब भी 301.12 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

 

मंत्री अनिल कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “किसानों का भुगतान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तय शेड्यूल के अनुसार भुगतान हर हाल में किया जाना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
थानाभवन यूनिट हेड ने जानकारी दी कि 5 दिन पूर्व अपर जिलाधिकारी शामली की मध्यस्थता में किसानों के साथ हुई वार्ता में यह सहमति बनी थी कि 8 मार्च तक 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। बाद में यह तारीख बढ़ाकर 8 अप्रैल 2025 की गई, जिसे किसानों ने भी स्वीकृति दे दी।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

 

 

 

 

बैठक में मंत्री ने यूनिट हेड से पूरा भुगतान शेड्यूल प्राप्त किया और दोहराया कि सितंबर 2025 तक सभी देय भुगतान पूरे होने चाहिए। इस पर शुगर मिल प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सितंबर 2025 तक संपूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा।
बैठक में मंत्री ने शामली और ऊन की चीनी मिलों की भी समीक्षा की और गन्ना भुगतान की स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी ली।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

बैठक में शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उप गन्ना आयुक्त ओम प्रकाश, जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाहा, थानाभवन चीनी मिल के यूनिट हेड जीवी सिंह, जीएम कैन लेखपाल सिंह, धरने पर बैठे किसान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय