शामली। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने आज जनपद शामली में अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर थानाभवन शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की।
बैठक के दौरान मंत्री ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में थानाभवन शुगर मिल पर किसानों का 374.20 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य देय है, जिसके सापेक्ष अब तक केवल 73.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस प्रकार अब भी 301.12 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
मंत्री अनिल कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “किसानों का भुगतान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तय शेड्यूल के अनुसार भुगतान हर हाल में किया जाना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
थानाभवन यूनिट हेड ने जानकारी दी कि 5 दिन पूर्व अपर जिलाधिकारी शामली की मध्यस्थता में किसानों के साथ हुई वार्ता में यह सहमति बनी थी कि 8 मार्च तक 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। बाद में यह तारीख बढ़ाकर 8 अप्रैल 2025 की गई, जिसे किसानों ने भी स्वीकृति दे दी।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
बैठक में मंत्री ने यूनिट हेड से पूरा भुगतान शेड्यूल प्राप्त किया और दोहराया कि सितंबर 2025 तक सभी देय भुगतान पूरे होने चाहिए। इस पर शुगर मिल प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सितंबर 2025 तक संपूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा।
बैठक में मंत्री ने शामली और ऊन की चीनी मिलों की भी समीक्षा की और गन्ना भुगतान की स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी ली।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार