सहारनपुर (बिहारीगढ)। एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवक समरेज ने थाना बिहारीगढ़ के गांव कुरडीखेडा में अपनी प्रेमिका के दुपट्टे से पेड़ पर फंदा लगाकर बीती रात आत्महत्या कर ली। मौके पर उसकी प्रेमिका उसके शव पर विलाप करती मिली।
https://royalbulletin.in/two-accused-absconding-from-a-minor-in-a-hotel-in-uttar-pradesh-muzaffarnagar/320189
प्रेेमी युगल रात्रि में गांव में खेत पर पहुंचे थे और पूरी रात वहीं रहे, दोनों ने शादी विवाह को लेकर आपसी तकरार हुआ जिससे परेशान होकर युवक ने अपनी प्रेमिका का दुपट्टा छीन लिया और आनन-फानन में एक पेड़ पर चढ़ गया और जब तक उसकी प्रेमिका उसे बचाने का प्रयास करती उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका ने दुपट्टे को फाडकर प्रेमी के शव को नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।