नोएडा। सेक्टर-96 में नोएडा प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के ऑडिटोरियम का गेट आकर्षक बनाया जायेगा। इसके साथ ही भवन में विभिन्न स्थानों पर प्लांटेशन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
आज नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सेक्टर-96 में निर्माणाधीन प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल विभाग के उप महाप्रबन्धक विजय रावल, वर्क वर्क सर्किल-वन के वरिष्ठ प्रबंधक डीएल वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने परियोजना के अन्तर्गत संपादित किये जा रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑडिटोरियम के बाहर फॉल्स सीलिंग में लग रही एसी ग्रिल्स को फॉल्स सीलिंग की शेप जैसी कस्टमाइज किया जाए। ऑडिटोरियम के गेट का डिजाइन और आकर्षक बनाया जाए। भवन के फ्लोर्स पर लग रहे ग्रेनाइट धूमिल हो गई है। जिस पर यथाशीध्र पॉलिशिंग किया जाए।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
इसके अलावा भवन में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक प्लांटेशन, बेसमेंट में लाइटिंग की व्यवस्था, भवन में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन कराए जाने के संबंध में एक सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती किए जाने को उन्होंने संविदाकार को निर्देशित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं दोनों बेसमेंट्स में अवशेष चिनाई, प्लास्टर, पुट्टी व पेट का कार्य शीघ्र कराने को संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन को तीव्र गति से गुणवत्तापरक कार्य करते हुए पूरा करने को कहा।