बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के थाना तिंदवारी क्षेत्र के भैरम पुरवा में बुधवार को दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बना रही महिला को अचानक चक्कर आ गया। जिससे वह जलते हुए चूल्हे में गिर गई और जिंदा ही जल गई। घटना के समय बच्चे बाहर खेल रहे थे। पति खेत में था। सूचना मिलने पर पति जब घर आया तो पत्नी आग से झुलस कर दम तोड़ चुकी थी।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
गुड़िया (30 ), पत्नी कुन्नू वर्मा, चूल्हे पर रोटी बना रही थीं। इसी दौरान अचानक चक्कर आने से वह चूल्हे पर गिर गईं और आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में गुड़िया का चेहरा और सीना बुरी तरह जल गया। घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। छोटे बच्चों ने जब गुड़िया को आग में जलते देखा, तो चीखते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। उनके पति कुन्नू वर्मा घर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
गुड़िया तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं और उनके दो भाई भी हैं। उनकी शादी 2012 में हुई थी। शादी के समय ही गुड़िया को चक्कर आने की समस्या सामने आई थी। विदाई से पहले ही वह फेरे के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। बिना पूरे फेरे कराए, ससुराल पक्ष ने उनकी विदाई कराई थी।
शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
गुड़िया के एक रिश्तेदार चुन्नू वर्मा ने बताया कि उन्हें अक्सर चक्कर आने की शिकायत रहती थी। इलाज करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। अकेले होने के कारण यह बड़ी घटना घटित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिंदवारी थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना है। पोस्टमार्टम के बाद और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।