Sunday, February 23, 2025

जियो-बीपी ने 20 फीसदी ईथेनॉल मिश्रित पेट्रोल-ई20 किया लॉन्च, जानें कहां होगा उपलब्ध

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की रिलायंस इंड्रस्टीज लिमिटेड (आरआईएल) और ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीपी के संयुक्त उद्यम (जियो-बीपी) ने ई20 पेट्रोल लॉन्च किया है। बाजार में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल उतारने वाली जियो-बीपी देश की पहली कंपनी है। फिलहाल ई-20 पेट्रोल जियो-बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर मिलेगा, जो जल्द ही जियो-बीपी के सभी पेट्रोल पंप उपलब्ध होगा।

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि ई20 पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल का मिश्रण किया गया है। जियो-बीपी का ई20 पेट्रोल देश की ऊर्जी सुरक्षा और सरकार के जारी गाइडलाइन के अनुरूप है। सरकार ने इसी हफ्ते ऊर्जा सुरक्षा, कम कार्बन उत्सर्जन, बेहतर वायु गुणवत्ता, आत्मनिर्भरता, पराली जैसी अवशेषों का उपयोग और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसी हफ्ते ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ कार्यक्रम में देश के ग्यारह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की खुदरा बिक्री शुरू करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अभी पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है। सरकार का लक्ष्य ई-20 (20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित वाला पेट्रोल) की उपलब्धता 2025 तक दोगुना करने का है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को समय से दो महीने पहले पेश किया। सरकार की योजना पहले चरण में देश के 15 शहरों में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को उतारने की है, जिसे दो साल में देशभर में पेश किया जाएगा। फिलहाल देश को पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाने से करीब 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होती है, जिसका लाभ किसानों को भी मिलता है। दरअसल सरकार देश की तेल आयात लागत को कम करने में जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय