Wednesday, June 12, 2024

11 मार्च को सरसावा थाने में महापंचायत का ऐलान-जितेंद्र चौधरी

सहारनपुर (नागल)। करीब पांच माह पूर्व सरसावा टोल पर टोल कर्मियों द्वारा किसानों के साथ की गई मारपीट के बाद किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमें आज तक वापस न लिए जाने तथा टोल कर्मियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध किसानों ने 11 मार्च को सरसावा थाने में महापंचायत का ऐलान किया है।
रेलवे रोड स्थित भाकियू तोमर कार्यालय पर आयोजित बैठक में पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि सरसावा टोल कर्मियों द्वारा किसानों के साथ मारपीट के बाद मिलीभगत कर किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिस पर भाकियू तोमर ने धरना-प्रदर्शन किया था। तब अधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया था कि फर्जी मुकदमे वापस होंगे तथा गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा न ही किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए गए।
उन्होंने कहा कि यदि 11 मार्च से पूर्व किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस नहीं हुए तथा हमलावरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न की गई तो संगठन 11 मार्च को सरसावा थाने में महापंचायत करेगा। बैठक में इस पप्पल चौधरी, सुशील चौधरी, गजेंद्र नौसरान, हबीब राजा, रविंद्र सैनी, प्रदीप त्यागी, विनीत चौधरी, विजय त्यागी, मानिक, रामकुमार सैनी, ऋषिपाल सैनी, चंद्रपाल, लहरी सिंह, संजय, पप्पू सिंह, यश त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय