नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसायटी में रहने वाली 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 18वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बुजुर्ग महिला की ऊपर से नीचे गिरने को लेकर सोसायटी में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसायटी में रहने वाली आशा शर्मा 76 वर्ष आज सुबह को अपने फ्लैट के 18वीं मंजिल से संदिग्ध अवस्था में ऊपर से नीचे गिर गई। उनकी बेटी आस्था शर्मा के अनुसार सोसायटी की सिक्योरिटी गार्ड ने इस घटना की उन्हें सूचना दी।
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला 18वीं मंजिल से नीचे कैसे गिरी पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।