वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के साथ मुख्यमंत्री ने वाजिदपुर जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया। जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि भी मौजूद रहे। जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। यहां मुख्यमंत्री अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग मीटिंग करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के साथ ही वाराणसी में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को यहां आएंगे। यहां वाजिदपुर जनसभा स्थल से करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। लोकार्पण शिलान्यास के बाद लाभार्थियों को चेक व चाबी भी देंगे।