कैराना: पुलिस ने दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर शाम कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव पंजीठ में स्थित माता के मंदिर के पास खाली जगह में बने कमरे से दो प्लास्टिक की कैन में दस लीटर अवैध कच्ची शराब लिए बैठे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए दोनों शराब तस्करों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम रविन्द्र पुत्र नौरंग और जहाँगीर पुत्र तसलीम, निवासीगण ग्राम जाटल, थाना आल्ड मॉडल टाऊन, जनपद पानीपत, हरियाणा बताए हैं।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए चालानी कार्रवाई कर दी है।