खतौली: 24 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेश के तहत शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने एससी/एसटी और पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 17/25 धारा 137(2), 64 बीएनएस और 5एम/6 पॉक्सो एक्ट तथा 3(2)वी, एससी/एसटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त सावेज पुत्र रहीश मिर्जा, निवासी मोहल्ला बंजारन, सहारनपुर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में इस गुड़वर्क टीम में एसआई मनोज कुमार शर्मा और कांस्टेबल विनीत बालियान शामिल थे।