Wednesday, April 2, 2025

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए विपक्ष मुद्दों से ध्यान भटका रहा है – जेपी नड्डा

नई दिल्ली। राज्यसभा में सत्तापक्ष के नेता जे.पी. नड्डा ने बुधवार को सदन में कहा कि उनके सदस्य लगातार यह बात उठा रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है। यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नवाचक चिह्न है। यह देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। प्रमुख विपक्षी दल और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों पर चर्चा होनी चाहिए।

 

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने मुद्दे को भटकाने का प्रयास किया है। विपक्ष ने सभापति पर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता पर जो खतरा है, देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर जो खतरा है उससे ध्यान भटकाने के लिए यह प्रयास किया गया है। कांग्रेस पार्टी इस पूरे मुद्दे में टूल बनी है, इसलिए पूरे मामले की चर्चा सदन में की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाउस के अंदर और बाहर विपक्ष ने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर जिस प्रकार की बयानबाजी की है, वह निंदनीय है।

 

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

देश इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश बहुत उद्वेलित है और इस पर चर्चा होनी चाहिए। राज्यसभा में कांग्रेस समेत ‘इंडिया’ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विपक्षी दलों के सांसदों ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्ष के सांसदों ने आरोप लगाया है कि सदन में पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्यवाही की जा रही है और विपक्ष के सांसदों को अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिल रहा। इस बीच, बुधवार को भी राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी हुई।

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

 

सदन में हंगामे की स्थिति के कारण पहले राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा प्रारंभ होने पर हंगामा एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया। शोर शराबे और हंगामे के बीच सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने अपनी बात रखी। उन्होंने सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से जबरदस्त नारेबाजी और हंगामा होता रहा। हंगामा नहीं थमने पर राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय