Thursday, June 27, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 12 आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

रांची। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने गुरुवार को बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में शामिल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 12 आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पेशी के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद अख्तर, शेखर कुशवाह, हजारीबाग के कोर्ट कर्मी मो इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है।अगली पेशी 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी। इससे पहले 13 जून को मामले में पेशी हुई थी।

 

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाले मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद 31 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हेमंत सोरेन एक फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय