मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कंकरखेडा के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से मिली कि दुष्कर्म का फरार आरोपी एनएच 58 पर आने वाला है।
सूचना पर वांछित आरोपी मौ0 उमर पुत्र नवाब हाल पता ग्राम जटौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ स्थायी पता ग्राम ढडरा थाना जानी मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को जटौली कट हाईवे एनएच 58 से गिरफ्तार किया गया।
[irp cats=”24”]
गिरफ्तार आरोपी पर 18 वर्ष की युवती को अपने घर में ले जाकर बंधक बनाकर बलात्कार किया गया। मारपीट कर गुप्तांगों में छेड़छाड़ की गयी थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना जरिये उचित माध्यम परिजनों की दी गयी है।