मेरठ। मेरठ के कांवड़िया की रूडकी गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। गंगनहर के किनारे मुंह धाेते समय मेरठ के कांवड़ यात्री गौरव का पैर फिसल गया। इससे वह गंगनहर में गिरकर बह गया। सूचना पर पहुंची बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू कर कांवड़ यात्री को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी है।
पुलिस के अनुसार गौरव (20) पुत्र सूरज कुमार निवासी भूमिया का पुल, थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ अपने भाई और साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला था। वह मंगलौर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो आराम करने के लिए रुक गए। इस बीच गौरव गंगनहर किनारे मुंह धोने लगा। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा।
भाई और साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह डूबकर लापता हो गया। सूचना पर बचाव राहत दल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।