बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के ख़ेजुरी क्षेत्र में मंगलवार की मध्य रात्रि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई। घटना में चार महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गए।
मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया दिया है। जिले के सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संवाददाताओं से बातचीत में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि मंगलवार को पार्टी की संविधानिक अधिकार यात्रा के लिए वे सभी पड़ोसी जिले देवरिया से बलिया की ओर जा रहे थे कि तभी मध्य रात्रि खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के समीप काफिले का एक चारपहिया वाहन किसी जानवर को बचाने में असंतुलित होकर पलट गया जिसमें चार महिला व चालक समेत 5 लोग घायल हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
घटना के बाद सभी को समुदायिक स्वास्थ्य के सिकन्दरपुर ले जाया गया है जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत जांच व बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
घायलों में राकेश निषाद 24, रामरती 50, उषा 42, गीता 40 और इस्रावती निषाद 40 शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए । सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।