मेरठ। हरिद्वार हर की पैड़ी से गंगा जल लेकर चली राम मंदिर की कांवड़ का मोदीपुरम की चौहान मार्केट के सामने हाइवे पर भव्य स्वागत किया गया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता शीलेंद्र चौहान, प्रेमपाल सिंह, कुलबीर सिंह, राकेश सोम, कृषि विवि के प्रोफेसर डॉ आर एस सेंगर, उदयवीर सिंह, यतेंद्र सिंह ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। टीम के प्रमुख बलराज डूंगर, गोपाल शर्मा, गुलाब सिंह, सौरभ शर्मा को पटके, माला और पगड़ी पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया । इस कांवड़ के बारे में बलराज डूंगर ने कहा कि पहली बार 2018 में इसी टीम के साथ राम मंदिर के मुकदमे की जीत की कामना को लेकर गंगाजल लेकर आए थे ।
भोले बाबा ने हमारी सुन ली। 2019 में 500 वर्षों का कलंक हिंदू राम मंदिर का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट से जीत गए। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर बनकर तैयार हो गया तो उसी की खुशी में यह कावड़ आज दोबारा हम लेकर आए हैं। इस अवसर पर विहिप प्रांत अधिकारी शीलेंद्र चौहान ने कहा कि हमारा अभी एक संकल्प ही पूरा हुआ। अगले वर्ष ये टीम कृष्ण जन्म भूमि के लिए भी कांवड लाएगी।
इस दौरान सुधीर चौहान, आलोक कुमार, भूचाल चौहान, धर्मेंद्र तोमर, वेदांत चौहान, चिरायु, कृष्ण कुमार, कुक्कू, अरविंद कुमार,प्रवेश, एस एन पांडे, हरिसिंह, देवांश, अनुज, प्रवीण चौहान, निक्की चौहान आदि उपस्थित रहे ।