Sunday, April 27, 2025

बेटे का नाम तैमूर रखने के बाद हुई ट्रोलिंग पर पहली बार बोलीं करीना कपूर

मुंबई। कपूर खानदान की विरासत को आगे बढ़ाने वाली और आज की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इंडस्ट्री में गॉसिप गर्ल के नाम से मशहूर करीना जल्द ही ओटीटी जगत में डेब्यू करेंगी। करीना इससे पहले आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म को बहिष्कार का सामना करना पड़ा था, लेकिन करीना की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई थी।

करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के अपने सफर और अनुभवों के बारे में खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में करीना ने हिंदी कमर्शियल हिंदी फिल्मों की सफलता पर टिप्पणी की है। इसके साथ ही करीना ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर भी कमेंट किया। अपने बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखने के बाद ट्रोल होने पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उस वक्त एक मां के तौर पर करीना को क्या महसूस हुआ था।

करीना ने कहा, “हमारे बेटे का नाम तैमूर है, जिसका मतलब होता है लौह पुरुष। सैफ के बगल में उनका एक दोस्त रहता था, जिसका नाम तैमूर था और सैफ उसे बहुत पसंद करते थे। चूंकि वह मुंबई में रहने वाला सैफ का पहला दोस्त था, इसलिए उसने हमारे बेटे का नाम अपने नाम पर रखने का फैसला किया।”

[irp cats=”24”]

करीना ने आगे कहा, “मैं तब हैरान रह गई जब लोगों ने इस वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। सैफ और मैंने इसे बहुत सावधानी से संभाला, हम बस अपने फैसले पर कायम रहे और मैंने जो भी फैसला लिया, उस पर मुझे कभी पछतावा नहीं हुआ।”

करीना जल्द ही फिल्म ‘जाने जान’ से ओटीटी जगत में डेब्यू करेंगी। फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘कहानी’ के निर्देशक सुजॉय घोष ने किया है। करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। करीना के जन्मदिन यानी 21 सितंबर को फिल्म ‘जाने जान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय