नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिंग रोड पर बना मोती नगर फ्लाईओवर का बुधवार को उद्घाटन किया।
इस फ्लाईओवर से धौंलाकुंआ से आजादपुर और दिल्ली से हरियाणा आने जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।
केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले यहां आधा किलोमीटर का सफर तय करने के लिए आधा घंटा लगा करता था। अब इस फ्लाईओवर के बनने से यह रास्ता तीन मिनट में तय हो जाएगा। मोती नगर का फ्लाइओवर इस प्रोजेक्ट का एक छोटा- सा हिस्सा है। इसका मुख्य हिस्सा इसके आगे क्लब रोड फ्लाई ओवर बन रहा है जो इससे ज्यादा बड़ा होगा। उसका काफी हिस्सा बन चुका है और वह जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। मोती नगर फ्लाइओवर बनने में डेढ़ साल का समय लगा और क्लब रोड का फ्लाइओवर पौने दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पिछले 75 साल में दिल्ली में 63 फ्लाइओवर बने थे। पिछले 10 सालों में हमने 31 फ्लाइओवर बना दिए। आज हम यह 31वें फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं। दिल्ली में जो काम पिछले 75 साल में हुआ था, उसका 50 फीसद काम हमने 10 साल मे करके दिखा दिया। इसके लिए साफ नियत चाहिए। काम करने के लिए पैसे की कमी नहीं है, पहले केवल नियत की कमी होती थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में इस समय दो किस्म में काम चल रहे हैं। एक काम जनता की भलाई के लिए हो रहे हैं। बिजली मुफ्त कर दी गई। इससे लोगों को महंगाई से हो रही परेशानी थोड़ी कम हुई। बिजली मुफ्त करने से दिल्ली के लगभग 73 फीसद लोगों को बिजली का बिल जीरो आता है। दिल्ली में आज 24 घंटे बिजली हो गई। इससे लोगों को बड़ा फायदा हुआ है।
उन्होंने कहा,“ हम लोगों ने बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाए। मध्यम वर्ग और गरीब तबका प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर था और उसका एक-एक बच्चे पर हर महीने तीन से चार हजार रुपए खर्च हो जाता था। अब मध्यम वर्ग और गरीब लोगों को अपने बच्चो को महंगे प्राइवेट स्कूलों में भेजने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के सारे अस्पताल अच्छे कर दिए और हर मौहल्ले का अंदर मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया।”
उन्होंने कहा ,“ एक तरफ हम दिल्लीवालों के भले के लिए काम करते हैं और दूसरी तरफ दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा बनाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले नौ सालों में दिल्ली में लगभग 7500 किलोमीटर की सड़कें बनाई हैं। इतनी सड़कें 75 साल में नहीं बनी होंगी, जितनी सड़कें पिछले नौ सालों में दिल्ली के अंदर बनी हैं। पानी और सीवर की जितनी पाइप लाइन पिछले नौ साल में हमने बिछाई हैं, उनती पाइप लाइन पिछले 75 साल में नहीं बिछी होंगी।”