Friday, September 27, 2024

भोपाल में खादी उत्सव आज से, एक ही परिसर में मिलेंगे देश के विभिन्न राज्यों के खादी उत्पाद

भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल हाट में आज (शुक्वार) से खादी उत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 08 अक्टूबर तक चलने वाले इस 12 दिवसीय उत्सव के दौरान एक ही परिसर में देश के विभिन्न राज्यों के खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पाद आसानी से मिलेंगे। साथ ही प्रत्येक दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत खादी तथा ग्रामोद्योग के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में कार्यरत बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल हाट परिसर में खादी उत्सव- 2024 का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल हाट में लगने वाले खादी उत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की लगभग 75 से 80 इकाइयां शामिल होंगी। इसमें मध्य प्रदेश सहित राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश की खादी ग्रामोद्योग एवं हैंडीक्राफ्ट की इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

खादी की साड़ियां , कपड़े सहित विभिन्न सामग्रियों के रहेंगे स्टॉल
प्रदर्शनी में प्रदेश एवं अन्य राज्यों की मलबरी सिल्क एव मसलिन खादी की साड़ियां, कपड़ा, शॉल, सूट सहित समस्त प्रकार के खादी वस्त्र के रेडीमेड गारमेंट्स, लेडीज कुर्ते एवं ग्रामोद्योग में माटी-कला की सामग्री जूट, बैत-बांस, लकड़ी का फर्नीचर, चमड़े के बैग, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, शैंपू, सेनेटाइजर, शुद्ध एवं प्राकृतिक मसाले, शहद, अचार, पापड़, आटा, बेसन दलिया सहित विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी।

कबीरा खादी वस्त्रों पर रहेगी विशेष छूट
भोपाल हाट बाजार में आयोजित खादी उत्सव में मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समस्त प्रकार के कबीरा खादी वस्त्रों पर ग्राहकों को विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय