मेरठ। सीसीएसयू ने कल 22 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोलने का फैसला किया है।
मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) ने यूजी, पीजी वार्षिक, सेमेस्टर बैक, प्रोफेशनल कोर्स व विषम सेमेस्टर के फार्म नहीं भरने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। सीसीएसयू प्रशासन ने 22 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक (16 घंटे) के लिए पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। जिससे परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र फार्म भर सके।
विवि की वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में काफी परेशानी हुई थी। इसकी वजह से विवि प्रशासन को न सिर्फ परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख आठ बार बढ़ानी पड़ी बल्कि परीक्षाओं की तिथियां भी स्थगित करनी पड़ी थीं। अब फार्म भरने के बाद 30 दिसंबर से परीक्षाओं की डेट शीट जारी हो चुकी है।
इसके बावजूद कई परीक्षा फार्म भरने से वंचित कई विद्यार्थी विवि के चक्कर काट रहे हैं। इस पर विवि कुलसचिव ने एजेंसी के अधिकारियों से वार्ता कर 22 दिसंबर को सुबह आठ से रात 12 बजे तक परीक्षा फार्म भरने के लिए वेबसाइट खोलने का फैसला लिया है।