मेरठ। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर जिजमाना मेरठ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक मीणा ,विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निपुणशाला एवं पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। निपुणशाला में बच्चों के खेल में सीखने के लिए उपकरण रखे गए हैं। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मानक अनुसार निपुण हए छात्रों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यालय को सहयोग दे रहे प्रेरणा साथियो को भी सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति बताती है कि ये विद्यालय कितना अच्छा है। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयो को भी इस स्कूल से सीख लेनी चाहिए और कहा कि इसके लिए प्रधान अध्यापक डॉ कोसर जहाँ बधाई की पात्र हैं। डायट प्रंसिपल डॉ अशोक कुमार ने छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने उपस्थित माताओ को शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर बीडीओ बृजेश कुमार, एडीओ मनोज कुमार, ग्राम प्रधान मनीराम उपस्थित रहे। किरण बाला ,नज़मा ,उमेश वर्मा ,संगीता ,रूही ज़मीर ,अब्दुल रहमान ,मेहमूदा ,गज़ाला ,पूनम समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।