मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में पुलिस ने छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। मौके से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियारों के खिलाफ मेरठ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब खरखौदा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में पुलिस ने एक मकान में तमंचा फैक्ट्री पकड़ी।
पुलिस की छापेमारी में मौके से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। सीओ किठौर शिवप्रताप सिंह के अनुसार, थाना पुलिस ने लालपुर गांव में तेज सिंह के मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने तेज सिंह को तमंचे बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।