Wednesday, May 8, 2024

खतौली चीनी मिल ने 44.37 करोड़ किसानों के खाते में भेजे, 6 नवंबर तक का किया भुगतान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

खतौली। त्रिवेणी चीनी मिल खतौली ने वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का 44.37 करोड़ रुपयों का भुगतान गन्ना सोसाइटी के माध्यम से किसानों को कर दिया है।

चीनी मिल खतौली द्वारा बीती 27 अक्तूबर को अपना वर्तमान पेराई सत्र प्रारंभ करके बाह्य क्रय केन्द्रों पर 25 अक्टूबर से तथा मिल गेट पर 27 अक्टूबर से गन्ना खरीद प्रारंभ की गई थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

चीनी मिल के उपाध्यक्ष शुगर डॉ अशोक कुमार ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 6 नवंबर तक खरीद किए गये गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान रुपये 44.37 करोड़ का भुगतान गन्ना समितियों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अरविंद कटियार सचिव गन्ना समिति ने उपस्थित रहकर एसजीके के माध्यम से किसानों को भुगतान कराया गया।

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 13 अक्टूबर तक 22 लाख कुंतल गन्ना पेराई किया गया है। समय से गेहूं बुवाई के लिए खेत खाली होने से क्षेत्रीय कृषकों में खुशी का माहौल है। उन्होंने आह्वान  किया कि कृषक समिति पर्ची का एसएमएस मिलने पर ही गन्ने की कटाई करें। गन्ना छीलकर खेत में लगाने से गन्ने के वजन में भारी नुकसान होता है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय