Sunday, November 3, 2024

नोएडा में दोस्तों ने ही कर लिया एफसीआई के अधिकारी का अपहरण, मारपीट कर साढ़े पांच लाख वसूले, दो गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-73 स्थित आसरा एन्कलेव सोसायटी में रहने वाले एफसीआई के अधिकारी सहित दो लोगों को चार बदमाश नोएडा से अगवा करके राजस्थान ले गए। बदमाशों ने अधिकारी की पत्नी को फोन करके 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। अधिकारी की पत्नी ने 5.60 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मामले की निगरानी कर रही नोएडा पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर राजस्थान से अपहृत को मुक्त करा लिया  तथा 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व कार हुण्डई वेन्यू कार बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-73 के आसरा एन्कलेव सोसाइटी में रहने वाली महिला श्रीमती स्वप्निल सिंह ने रविवार को थाना सेक्टर-113 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति सुमित कुमार सिंह  8 जून को घर से यह कहकर निकले थे कि वह सेक्टर-24 स्थित फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिस जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह घर नहीं लौटे। 9 जून को महिला ने अपने पति को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया तथा कहा कि मैंने कुछ लोगों से 50 लाख रुपए लिए थे, उन्हीं लोगों के पास हूं, और मुझे ये लोग 40 लाख रुपए देने के लिए कह रहे हैं। यदि उनको पैसे नहीं दिए तो वह मुझे जान से मार देंगे।

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहृत सुमित और हर्ष उर्फ बलराम को बरामद कर इन को अगवा करने वाले अशोक और संदीप भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि हर्ष उर्फ बलराम अपहृत सुमित को पहले से जानता है। हर्ष और सुमित ने आरोपियों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा दिया था, तथा उनसे 50 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपियों की नौकरी नहीं लगी थी। इस बात से वे नाराज थे, तथा उन्होंने अगवा कर लिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय