नोएडा। थाना सेक्टर-63 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपने आप को पुलिस वाला बताकर 5 लोगों ने उसके भाई को 21 मार्च को अगवा कर लिया।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-63 के सी- ब्लॉक में स्थित एक फैक्ट्री मे मोनिश अली सिलाई का काम करते हैं। उनके भाई मुजफ्फर अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 मार्च को कुछ लोग उसके भाई मोनीश की फैक्ट्री में आए तथा उसके भाई को पकड़ लिया।
उन्होने कहा कि हम पुलिस वाले हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग पीड़ित के भाई को लेकर गए थे उनसे एक फोन नंबर बाते हई। उन्होंने कहा कि अगले दिन उसे छोड़ देंगे, लेकिन अब तक उनका भाई घर लौट कर नहीं आया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।