Thursday, May 15, 2025

किसान आंदोलन में एसएसपी संजीव सुमन ने किसानों को मंच से दिया ये भरोसा !

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में किसान यूनियन के धरने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की।

इस दौरान एसएसपी ने कहा कि किसानों के रुके हुए गन्ना भुगतान को करा दिया है बाकी बचा हुआ भुगतान भी जल्द करा दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों की अवधि 10 साल की गई है। उसमें कुछ असमंजस है जो अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय लिया गया है तो हम प्रदेश सरकार को याचिका भेजेंगे और किसानों के ट्रैक्टर पर की गई 10 साल की अवधि को पूर्ण रूप से बंद कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

किसानों के ट्यूबवेल पर मीटर लगाने के मुद्दे पर एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि कमिश्नर से बात हो गई है अभी किसी की भी ट्यूबवेल  पर जबरदस्ती मीटर नहीं लगाए जाएंगे। यदि कोई स्वयं इच्छा से ट्यूबवेल पर मीटर लगवाना चाहता है तो वह लगवा सकता है।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से धरने को समाप्त करने की अपील की, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने धरने को समाप्त करने की बात कही और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो फिर यहां पर इससे भी बड़ा आंदोलन भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय