मेरठ। आज शनिवार की सुबह मेरठ और दिल्ली-नसीआर वासियों के लिए काफी अच्छी है। आज सुबह हुई बारिश से जहां तापमान में कमी आई है। वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल रविवार को मेरठ सहित पश्चिम यूपी के जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज सुबह हुई बारिश से कई जगह भर गया पानी है। सड़कों पर जलभराव के चलते लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें मेरठ और दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से वातावरण में उमस और गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन देर रात के बाद मौसम बदला और उसके बाद आज शनिवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली है। मेरठ और दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिन के अंतराल के बाद फिर शनिवार सुबह अच्छी-खासी बारिश हुई है। इससे कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है।
बता दें इन दिनों मानसून की विदाई वाली बारिश चल रही है। हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दो दिन मेरठ के आसपास के जिलों में बारिश होगी। इस बारिश का किसानों को लाभ मिलने की संभावना है।