गुजरात। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
आमिर खान ने कहा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि राष्ट्रीय पर्व के दिन मुझे सरदार साहब के इस अद्भुत स्मारक पर आने का अवसर मिला। यह स्थान आधुनिकता और इतिहास का संगम है। पहली बार इतनी विशाल और प्रेरणादायक प्रतिमा देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। हर भारतीय को इस जगह जरूर आना चाहिए।”
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतनी भव्य प्रतिमा के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यहां का माहौल अद्भुत है।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
आमिर खान ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने फैशनेबल खादी के कपड़े पहने और अन्य अतिथियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने समारोह में भाग ले रहे सीआईएसएफ प्लाटून के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अपने प्रशंसकों से मुलाकात भी की।
प्रदर्शनी गैलरी: आमिर खान ने प्रदर्शनी गैलरी में भारत के एकीकरण और सरदार पटेल के योगदान को विस्तार से जाना।सरदार सरोवर बांध: उन्होंने दर्शक दीर्घा से सरदार सरोवर बांध का भी अवलोकन किया और इसकी भव्यता की सराहना की।
आमिर खान ने गुलाबी रंग के रिक्शे में विश्व वन का दौरा किया और केसुड़ा का पेड़ लगाया। यहां उन्होंने स्थानीय गुजराती व्यंजनों जैसे खट्टे भिंडी का जूस, बाजरे और मक्के का थेपला, मक्के मुठिया और चूरमा लड्डू का स्वाद भी लिया।
आमिर खान ने कहा कि यह स्थान न केवल सरदार पटेल के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह प्रेरणा भी देता है। उन्होंने वादा किया कि वे अपने बच्चों के साथ यहां फिर आएंगे।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के अधिकारियों ने आमिर खान को सम्मानित किया। उन्होंने सरदार साहब के जीवन पर आधारित एक पुस्तक पढ़ी और एकता की शपथ भी ली।
आमिर खान का यह दौरा एक प्रेरणा के रूप में सामने आया, जिसमें उन्होंने इतिहास और आधुनिकता के इस अद्भुत मेल को सराहा और इसे हर भारतीय के लिए देखने योग्य बताया।