Tuesday, April 29, 2025

कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा, चोरी की गयी ज्वेलरी व 50 हजार रूपये नकद, मोटरसाईकिल सहित दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में चिरागिया मदरसे के पास अम्बा बिहार मे श्रीमती सलमा पत्नी राजपाल मलिक के किराये के मकान में अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली थी।

इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जामियानगर गेट के पास से दो शातिर बदमाश फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी खालसा पट्टी सूजडू व अब्दुल्ला पुत्र शमशाद निवासी कुंगर पट्टी सूजडू को मय एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग पीला के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 50 हजार रूपये नकद व जेवरात व एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस व एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुए।

[irp cats=”24”]

फिरोज उर्फ अफरोज व अब्दुल्ला ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी शादाब पुत्र सरफराज निवासी खालसा पट्टी सूजडू के साथ मिलकर बन्द घरो मे रात्रि मे चोरियां करते हैं । अब से करीब डेढ-दो महीने पहले इन्ही असलाहो से हमने रात मे चोरियां की थी, यह असलाह लोगो को डराने व धमकाने व चोरी करने के लिये रखते है । चोरी से मिले माल को हमने आपस मे बाँट लिया, कुछ सामान हमने चलते फिरते लोगो को मजबूरी बताकर बेच दिया, जो उनके पास से बरामद हुआ है।

पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम पता फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी खालसा पट्टी सूजडू व अब्दुल्ला पुत्र शमशाद निवासी सूझबूझ बताया है।बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, एक चाकू नाजायज, एक मोटरसाईकिल अपाचे के अलावा पचास हजार रूपये नकद, तीन जोडी पाजेब सफेद धातू, दो जोडी बिछुए सफेद धातू, एक जोडी कुण्डल पीली धातू, एक चैन मय पेन्डिल सफेद धातू, एक जोडी पाजेब सफेद धातू, चार अदद अंगुठी सफेद धातू बरामद की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय