Sunday, February 23, 2025

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना-शिवसेना ने किया शस्त्र-पूजन, कहा – हिंदू नवयुवकों व युवतियों को ज्ञान होना आवश्यक

मुजफ्फरनगर। विजयदशमी के  अवसर पर शिवसेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर शिवसेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रुड़की रोड स्थित शिव मंदिर पाल धर्मशाला में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पर तिलक कर एवं दीप प्रज्वलित कर श्रीमद्भागवत गीता व शस्त्रों का  पूजन किया।

प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा व मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने त्रिशूल व तलवारों पर तिलक चंदन लगाकर एवं कलावा बांधकर किया कार्यक्रम  को सुचारू रूप से शुरू किया, इसके उपरांत मंडल महासचिव राजेश कश्यप व जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने संयुक्त रूप से अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि शिव शक्ति का जाप करेंगे अपनी रक्षा अपने आप करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एक उद्घोष नहीं, हम सनातन धर्म के अनुयायियों को अपनाना पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर हिंदुओं की मानसिकता ऐसी हो गई है कि वे अपनी रक्षा स्वयं न कर सरकार के भरोसे बैठे हैं, जबकि इतिहास गवाह है कि जब-जब सनातन धर्म पर विपत्ति आई है, आसुरी शक्तियों का विनाश करने के लिए अपने आप शस्त्र उठाकर शत्रुओं का विनाश किया गया है।

मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने सभी  सनातनी हिंदू वीरों व मातृशक्ति से निवेदन करते हुए कहा कि शास्त्रों की रक्षा के लिए शस्त्र जरूरी है, इसीलिए एक रोटी कम खा लो, लेकिन शास्त्रों के साथ-साथ घर में शस्त्र भी  अनिवार्य होना चाहिए।

इस दौरान मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदीप कोरी, मोनू चौधरी, रविंद्र सैनी, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा,  शालिनी शर्मा, अनीता चौधरी नगर उपाध्यक्ष, गोपी वर्मा युवा नगर, महासचिव विशाल सिंघल, नगर उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, शुभम जोशी, डॉक्टर सचिन कुमार, राजू कुमार, सूरज मिश्रा, सोनू पाल, सुनील कुमार, प्रवेश कुमार, सतीश वर्मा, सूरज कश्यप, मांगेराम, हरि सैनी, अनिल शर्मा, भारत खोखर, रोहित सैनी, प्रदीप कुमार, अनिल शर्मा, हरीश सैनी, कुणाल गर्ग, भारत राजपूत, वंश कुमार, रवि कुमार, दीपांशु कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय