हरियाणा। हरियाणा से कांग्रेस के लिए एक राहत की खबर आई है पिछले कई दिन से चल रही चर्चाओं के बाद कांग्रेस की सांसद और वरिष्ठ नेत्री कुमारी शैलजा ने अब चुनाव प्रचार करने की घोषणा कर दी है जिससे पार्टी ने राहत की सांस ली है ।
पिछले कई दिन से यह चर्चा लगातार चल रही थी कि कांग्रेस नेत्री और सांसद कुमारी शैलजा टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रही थी । वे खुद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी,लेकिन न तो उन्हें खुद टिकट मिला और न हीं उनके समर्थकों को मिला जिसके चलते वह नाराज थी ।
वह कई दिन से दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए थी, इससे कांग्रेस की चिंता बढ़ी हुई थी ।
आज कुमारी शैलजा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 26 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी
उन्होंने कहा कि उनकी कुछ नाराजगी हो सकती है लेकिन पार्टी के भीतर है, वह पार्टी की सरकार बनाने के लिए 26 तारीख से जमकर चुनाव प्रचार करेंगी ।
कुमारी शैलजा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए स्पष्ट किया कि मेरे खून में कांग्रेस है,मेरे पिता भी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे और मैं भी कांग्रेस के तिरंगे में ही लिपट कर जाऊंगी,मैं किसी भी कीमत पर किसी अन्य दल में शामिल नहीं हूंगी ।उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है स्वार्थ की नहीं । उनकी विचारधारा कांग्रेस की है और कांग्रेस की ही रहेगी ।