Friday, April 25, 2025

बिहार में सोने के कारोबारी पर अपराधियों ने गोलियां बरसाईं, पुलिस जांच में जुटी

गोपालगंज। बिहार में विपक्ष राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहा है। इधर, अपराधी भी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इस बीच, गोपालगंज में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसाई को निशाना बनाया और उन पर गोलियां बरसाई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला खास निवासी राजू सोनी अपने घर पर थे और किसी का कॉल आने पर बाहर निकले।

[irp cats=”24”]

मोटरसाइकिल से वे जैसे ही उचकागांव थाना क्षेत्र में वृंदावन टोल प्लाजा के पास पहुंचे कि वहां घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद मौके पर ही गिर गए और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

घायल आभूषण व्यवसायी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है।

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया है।

एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय