Tuesday, January 14, 2025

मेरठ में एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, तैयारी शुरु

मेरठ। मेरठ में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय व्यवस्था का निर्धारण किया गया है। मेरठ में एक अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय व्यवस्था सम्बन्धी समय सारणी का निर्धारण किया गया है। समय सारिणी के अनुसार गेहूं खरीद व्यवस्था पूर्ण कर प्रभावी नियन्त्रण के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मेरठ अमित कुमार को प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद नामित किया गया है, जिनका दूरभाष नंबर 0121-2662993 और मोबाइल नंबर 9454416681 है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इनसे संपर्क किया जा सकता है।

मेरठ में खाद्य विभाग के 12 गेहूं क्रय केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम के दो क्रय केन्द्र, यूपीएसएस के नौ गेहूं क्रय केन्द्र और पीसीएफ के 14 गेहूं क्रय केन्द्र समेत 37 गेहूं क्रय केन्द्र खोले गए हैं। भारत सरकार द्वारा रबी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023-24 में 2125 रुपये प्रति कुंटल घोषित किया गया है, जो कि गतवर्ष की तुलना में 110 रुपए अधिक है।

गेहूं क्रय केंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी। गेहूं क्रय केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुसार धनराशि, बोरे, स्टाफ तथा किसानों के लिए सुविधाओं की तैयारी कर ली गई है। क्रय केन्द्रों पर कम्प्यूटर/लैपटाप/आईपैड, इन्टरनेट व ई-पॉप मशीन आदि सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। किसानों से अपील है कि वह क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूं छानकर लाये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!