मेरठ। लड़कियों के फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर होटल रॉयल एप्पल के कमरे का किराया सहित रेट बताकर वैश्यवृति कराने वाले तीन पुरुष गिरफ्तार किए गए हैं।
एसएसपी मेरठ द्वारा निरन्तर चलाये जा रहें अभियान के क्रम में एसपी सिटी व सीओ दौराला के निर्देशन में थाना प्रभारी एएचटीयू व थाना कंकरखेडा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर मय पुलिस बल के रॉयल एप्पल होटल पर पुलिस बल के छापेमारी की गई। जिस पर आपत्तिजनक स्थिति में अलग अलग कमरों में चार महिलाए व दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस पर होटल मैनेजर व दो अन्य लोग (वैश्यावृति कराने वाले) को हिरासत में लिया गया।
तलाशी पर वैश्यावृति के आपत्तिजनक सामान बरामद। पूछताछ पर होटल में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि होटल संचालक/मालिक द्वारा पैसों का लालच देकर देह व्यापार कराया जाता है। देह व्यापार से कमाये गये कुछ रुपये वैश्यावृति करने वाले महिलाओं को देते है तथा अन्य रुपये संचालक होटल मालिक अपने पास रख लेते है।