नोएडा। थाना सेक्टर-63 में एक बिल्डर कंपनी के निदेशक (सेल्स) ने अपनी कंपनी में कार्यरत जनरल मैनेजर (सेल्स) के खिलाफ धोखाधड़ी का लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-63 स्थित एक बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर (सेल्स) अमितेश कुमार पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां जनरल मैनेजर सेल्स के रूप में कार्य अतुल प्रताप सिंह ने उनकी कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए की ठगी की है। आरोप है कि उसने उनकी कंपनी में काम करते हुए एक अन्य कंपनी के नाम से कई लोगों को ग्रेटर नोएडा में दुकान बेचा तथा ग्राहकों से भी लाखों रुपए की ठगी कर ली।