सहारनपुर। फर्जी बैनामा तैयार करके जमीन हड़पने वाले तीन अभियुक्तों को आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने मृतक व्यक्ति के नाम पर एक फर्जी व्यक्ति को खडा कर फर्जी बैनामा कराने वाले एक ग्राम प्रधान सहित तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान आज इस मामले का खुलासा किया गया।
बता दें,कि प्रदुमन सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी अलीपुरा उर्फ अहमदपुर मजरा नौगांवा थाना बेहट की एक बीघा जमीन इस्माइलपुर के जंगल में पड़ी है। प्रदुम्न सिंह की मृत्यु के बाद इस जमीन पर ग्राम इस्माइलपुर के प्रधान सुखबीर उर्फ पप्पू की निगाह थी। इसी जमीन को कब्जाते हुए पप्पू ने सन् 2021 में अपने सगे साढू अभितेन्द्रा सिंह एवं एक अन्य के सहयोग से एक फर्जी व्यक्ति को प्रदुम्न सिंह बनाकर खड़ा करके इस एक बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करवा डाला। जिसको वह बेचने की फिराक में था।
सुखबीर उर्फ पप्पू एवं अभितेन्द्रा सिंह, जिन्हें थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र शर्मा,हेड कांस्टेबल अरूण कुमार व कांस्टेबल अनूप कुमार के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ग्राम प्रधान सुखबीर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रतीराम निवासी ग्राम इस्माइलपुर, अभितेन्द्रा सिंह पुत्र तारा चंद निवासी ग्राम कुंआखेडा थाना सरसावा एवं वीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव भोजपुर गुर्जर थाना चिलकाना शामिल है। उक्त तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस को गिरफ्तार उक्त तीनों अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी बैनामा एवं मृतक प्रदुमन के नाम का फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है।