सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर गांव गणेशपुर के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी में कार्यरत 40 वर्षीय मजदूर बचन सिंह पुत्र रामकिशन निवासी गांव पनवाला, जिला हरिद्वार को काम करते वक्त हाई वोल्टेज का करंट लग गया।
कर्मचारी उसे लेकर रूडकी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मुआवजे की मांग की। थानाध्यक्ष बीनू सिंह ने कार्यवाही का भरोसा देकर धरना खत्म कराया।