Sunday, April 20, 2025

शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’ के निर्माता रिलीज से पहले हुए मालामाल

शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद फैंस को अब ‘जवान’ और ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख की ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। हालांकि, इन दोनों फिल्मों ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है।

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’ के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बिक गए हैं। ‘जवान’ और ‘डंकी’ के राइट्स थिएटर में रिलीज होने से पहले ही खरीद लिए गए हैं। ये डील करीब 450-500 करोड़ में हुई है। फिल्म जवान के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स करीब 250 करोड़ में, जबकि डंकी के राइट्स करीब 230 करोड़ में बेचे गए हैं। ये दोनों फिल्में शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाई गई हैं।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो इसमें किंग खान डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म ‘डंकी’ इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :  सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये की कमाई की
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय