छपरा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव शनिवार को सारण जिले के एकमा पहुंचे और विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव है और अभी से ही इसकी तैयारी में जुट जाएं। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए
उन्होंने विधायक श्रीकांत यादव के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ये बहुत दिनों से आने के लिए कह रहे थे, आज मौसम खराब था, फिर भी हम आप लोगों के बीच पहुंचे। कार्यकर्ताओं से डटे रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों से मुकाबला करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा, “मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है फिर भी क्षेत्र में आता रहूंगा। आप लोग पूरी मजबूती के साथ राजद को मजबूत करते रहें। सारण जिले के विकास के लिए हम लोगों ने काफी विकास किया है।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
कारखाना, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की है।” पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव भाजपा और एनडीए पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, “भाजपा, एनडीए दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की असल दुश्मन है। बिहार में भाजपा, नीतीश मिलकर 16 प्रतिशत आरक्षण की दिनदहाड़े चोरी ही नहीं कर रहे, बल्कि आरक्षित वर्गों की लाखों नौकरियों की डकैती कर रहे हैं।”
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना संभावित है। चुनावी साल होने के कारण सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के सभी जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे संवाद कर उनकी राय जानी। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की।