नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम धन शोधन से संबंधित एक मामले के आरोप पत्र में शामिल किया है हालाकि उनका नाम आरोपी के तौर पर नहीं लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय हरियाणा के फरीदाबाद में एक जमीन की खरीद से संबंधित मामले की जांच कर रहा है। यह मामला एक प्रवासी भारतीय सी सी थम्पी और हथियारों के विक्रेता संजय भंडारी तथा अन्य लोगों से जुड़ा है। इसी मामले के संबंध में दायर किये गये आरोप पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम आया है। यह पहला मौका है जब उनका नाम प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र में शामिल किया गया है। हालांकि उनका नाम इस आरोप पत्र में आरोपी के तौर पर नहीं लिया गया है।
आरोप पत्र में कहा गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस आरोप पत्र में नामित एच एल पाहवा से 2006 में फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी और बाद में 2010 में उसे ही वापस बेच दी थी।