नोएडा। थाना इकोटेक-3 में करीब 17 लोगों ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि कुछ भू -माफियाओं ने लोगों से प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपया लिया तथा धोखाधड़ी कर प्लाट नहीं दिया।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि श्रीमती निशा, श्रीमती भगवान देवी, श्रीमती इंदू, श्रीमती मीनू देवी, श्रीमती नीतू देवी, श्रीमती रामवती, विपिन, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती रीना राय, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती खुशबू कुमारी, श्रीमती सुलोचना देवी आदि सहित 17 लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे कुछ भूमाफिया सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। उनके अनुसार यह भूमाफिया थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में प्लाट देने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उनसे मोटी रकम लेने के बाद उन्हें प्लाट नहीं देते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर श्यामाचरण मिश्रा, दलबीर, मुकेश मिश्रा, सरिता मिश्रा, धर्मेंद्र, पंकज, राम ज्ञान सिंह, अरविंद, प्रवीण, ललित उपाध्याय, विजय यादव, अंजू अग्रवाल, संदीप शर्मा, जेएन सिंह, ओपी सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रदीप जैन, खलील, हनीफ, इमरान तथा उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में प्रदीप, जेएन सिंह, नरेंद्र कुमार, ओपी सिंह, जैन सिंह तत्कालीन उप निबंधक हैं। जबकि संदीप शर्मा अधिवक्ता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।