शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक सड़क ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। जहाँ पुरानी सड़क को बिना तोड़े ही उसे पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही सड़क निर्माण के दौरान साफ सफाई का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण गलत तरीके से किया जा रहा है। जिसे देखते हुए लगता है कि यह सड़क 2 दिन से भी मुश्किल पर टिक पाएगी।
पूरा मामला शामली कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर सिभालका-लिलोन रेलवे अंडरपास समीप बनाई जा रही एक सड़क का है। जहाँ पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 1100 मीटर लंबी सड़क का निर्माण लाखो रुपए की लागत से करवाया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क निर्माण में मानकों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। जहाँ पुरानी सड़क को बिना तोड़े ही उस पर नई सड़क का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। वही सड़क निर्माण में साफ सफाई भी राम भरोसे है।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
जहां सड़क पर जगह-जगह पड़ी हुई मिट्टी को बिना साफ किए ही सड़क निर्माण हों रहा है। जिसके संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क निर्माण बेहद गलत तरीके से किया जा रहा है और सड़क निर्माण के मानकों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिसे देखते हुए लगता है कि यह सड़क मुश्किल से दो ही दिन तक टिक पाएगी। जिस ठेकेदार की जेब तो गर्म हो जाएगी। लेकिन इसका खामियाजा प्रतिदिन सड़क से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा।