Thursday, February 13, 2025

बिहार के औरंगाबाद में दो प्रेशर आईईडी सहित बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

औरंगाबाद। बिहार की औरंगाबाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन ने गुरुवार को नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को विफल कर दिया। पुलिस और कोबरा बटालियन ने नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से 2,206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईईडी बम बरामद किए। एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन-205 ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी क्रम में गुरुवार को मदनपुर के पचरुखिया के जंगल से 2,206 कारतूस एवं दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बराबद किए गए। औरंगाबाद सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद एसपी अमरीष राहुल तथा सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कमांडर धीरेंद्र पाठक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) दिवेश मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मदनपुर के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1,300 मीटर की दूरी पर दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित करीबाडोबा एवं बांसडीह पहाड़ी के बीच से कुल 2,206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए। एसडीपीओ ने बताया कि प्रेशर आईईडी बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय