गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर थाने से चंद कदम दूर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की दीवार में कूमल लगाकर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की एलईडी चोरी कर ली। शोरूम का शुभारंभ 15 दिन पहले हुआ था। घटना से व्यापारियों और ग्रामीणों में रोष है।
दिल्ली स्थित मुस्तफाबाद क्षेत्र निवासी नईम ने भोजपुर गांव में मोदीनगर-हापुड मार्ग पर 15 दिन पूर्व एसएच टेक एंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खोला है। शोरूम पर जनपद हापुड़ के तगासराय निवासी सतीश सैनी प्रबंधक हैं। बताया गया शोरूम में करीब 20 लाख रुपये की एलईडी और अन्य सामान रखा था। रात अज्ञात चोरों ने शोरूम की दीवार में कूमलकर वहां से 50 एलईडी चोरी कर ली। चोर दो एलईडी खेत में ही छोड़ गए।
ग्रामीण उधर से गुजरे तो घटना का पता लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। घटनास्थल थाने से करीब तीन सौ मीटर दूर की है। थाने के पास हुई चोरी से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। शोरूम प्रबंधक सतीश सैनी ने थाने में घटना की तहरीर दी है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।