मेरठ।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान 2023-2024 के अनुपालन में आज आशा ज्योति केन्द्र/वन स्टॉप सेन्टर मेरठ में उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना विषय पर विधिक साक्षरता एंव जागरूता कार्यकम का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर को हरीराम, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ एंव श्री अजित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मेरठ मेरठ द्वारा सम्बोन्धित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में हमकों जानकारी रखनी प्राप्त करनी चाहियें तभी हम इनका लाभ उठा सकते है।