मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 शासन लखनऊ के आदेश दिनांक 12.12.2023 के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम-2015 के प्राविधानों के अधीन संचालित बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ), मुजफ्फरनगर में श्रीमती रीना देवी पत्नी विकास पंवार को अध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है।
बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष पद श्रीमती बीना शर्मा द्वारा त्याग पत्र दिये जाने के कारण रिक्त हो गया था, जिस पर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में डा0 राजीव कुमार के द्वारा कार्य किया जा रहा था। अब उ0प्र0 शासन द्वारा श्रीमती रीना देवी को अध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है।
बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर का कार्यालय राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी मुजफ्फरनगर के प्रथम तल पर स्थित है।