बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के ग्राम आजमगढ़ पुरवा निवासी एक बुजुर्ग सोमवार सुबह खेत से नित्य क्रिया के बाद वापस लौट रहे थे। तभी तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया।
सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के आजमगढ़ पुरवा निवासी उमाशंकर (70) पुत्र देवराज सोमवार को नित्य क्रिया के लिए खेत को गए थे। सुबह करीब आठ बजे नित्य क्रिया के बाद जब वह खेत से घर के लौट रहे थे। उसी समय जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने उमाशंकर पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग हाका लगाते हुए दौड़ पड़े। जिसपर तेंदुआ वृद्ध को छोड़कर जंगल में भाग गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन रक्षक कौशल किशोर सिंह, वाचर पंकज यादव ने घायल को एम्बुलेंस से पीएचसी में सुजौली भर्ती कराया। जहां से घायल को सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस डायल 108 के ईएमटी मनमोहन वर्मा व चालक प्रेम किशोर ने बताया कि घायल के गर्दन व सिर में चोंट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार पीएचसी कराया गया है।