कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुष्माण्डा नगर में एक महिला ने शुक्रवार रात कुष्माण्डा मंदिर परिसर में बने कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते के कर्मचारियों ने महिला के शव को निकला और विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर के कुष्मांडा नगर निवासी गुड्डी 52 वर्ष पत्नी विनोद कुमार शर्मा वर्ष 2010 से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे कुष्माण्डा मंदिर परिसर में बने एक सूखे गहरे कुंए में अचानक गिर गई।
सूचना पर अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी दमकल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह बाहर निकाला। जिसके बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। जांच से प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से कुंए में कूदकर महिला का आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए जांच अभी जारी है।