नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
सक्सेना ने एक्स पर आज कहा “मुख्य सचिव से दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना की जाँच करने का निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस उपायुक्त को सभी सुविधाएँ सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।
उन्होंने कहा शोकसंतप्त परिवारजनों का साथ संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं सभी को राहत का आश्वासन देता हूं और सुनिश्चित करूंगा कि दोषियों को सजा मिले।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक अस्पताल में शनिवार रात को आग लगने के बाद 12 नवजात शिशुओं को वहाँ से निकाला गया जिसमें छह की मौत हो गई।