मेरठ। मेरठ में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पैरवी सेल तथा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ पुलिस द्वारा की गयी पैरवी के फलस्वरूप हत्या और अवैध हथियार रखने के दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 20,000 रूपये के अर्थदण्ड से (प्रत्येक को) दण्डित किया गया।
वादी शादाब पुत्र बदरुद्दीन निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ के भाई नौशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वादी की माता को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर अभियुक्त चांद और एजाज निवासीगण ऊंचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त चांद को एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में आयुध अधिनियम की धारा बढोत्तरी की गयी। पुलिस ने कुछ दिन बाद अभियुक्त एजाज उपरोक्त को गिरफ्तार किया।
मुकदमा में चार्जशीट न्यायालय प्रेषित की गयी। आज एडीजे 5 न्यायालय द्वारा थाना लिसाडी गेट मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा में अभियुक्त चांद पुत्र हाजी इकबाल और एजाज पुत्र हाजी बाबू निवासी ऊंचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को आजीवन कारावास और 20,000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।